भारत की जनसंख्या वर्ष 2017 में 1.35 अरब से 2050 तक 26 फीसदी बढ़ जाएगी। तब भारत की जनसंख्या 1.7 अरब हो जाएगी। यह अनुमान विश्व स्तर पर काम करने वाले एक गैर लाभकारी संस्था ‘पॉपुलेशन रेफरन्स ब्युरो’ का है।

अगले 33 वर्षों में, भारत 32.3 करोड़ लोगों को जोड़ेगा, जो अमेरिका की जनसंख्या के लगभग बराबर, या उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान संयुक्त जनसंख्या से अधिक है।

भारत की जनसंख्या में में अभी 15 से 24 वर्ष की आयु के लोगों की 21फीसदी हिस्सेदारी है। कहा जा सकता है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा युवा लोग भारत में रहते हैं।

वर्ष 2050 तक इनकी आयु बढ़ जाएगी और जनसंख्या में युवा लोगों का अनुपात घटकर 17% रह जाएगा।दुनिया की जनसंख्या अभी 7.5 अरब है और यह वर्ष 2050 तक बढ़कर 9.8 अरब हो जाएगी। इस जनसंख्या में भारत की हिस्सेदारी 17फीसदी की होगी। हमने वर्ष 2050 तक भारत और दुनिया की जनसंख्या के चलनों की आपको एक झलक दिखाने के लिए 17 अगस्त, 2017 को किए गए ट्वीट्स को सिलसिलेवार पेश किया है।

(मल्लापुर विश्लेषक हैं और इंडियास्पेंड के साथ जुड़े हैं।)

यह लेख मूलत: अंग्रेजी में 17 अगस्त 2017 को indiaspend.com पर प्रकाशित हुआ है।

हम फीडबैक का स्वागत करते हैं। हमसे respond@indiaspend.org पर संपर्क किया जा सकता है। हम भाषा और व्याकरण के लिए प्रतिक्रियाओं को संपादित करने का अधिकार रखते हैं।

__________________________________________________________________

"क्या आपको यह लेख पसंद आया ?" Indiaspend.com एक गैर लाभकारी संस्था है, और हम अपने इस जनहित पत्रकारिता प्रयासों की सफलता के लिए आप जैसे पाठकों पर निर्भर करते हैं। कृपया अपना अनुदान दें :